अमरोहा, जून 10 -- अमरोहा। डीएम निधि गुप्ता ने एसडीएम नौगावां सादात कार्यालय में न्यायिक एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा की। मिशन 100 के तहत तालाबों की खुदाई कराकर पुनरोद्धार कार्य में लापरवाही पर नाराजगी जताई। बीडीओ अमरोहा का वेतन रोकने का निर्देश दिया। कहा कि जब तक तालाबों की खुदाई का कार्य पूर्ण नहीं हो जाता, तब तक वेतन बाधित रहेगा। डीएम ने न्यायालय में एक से तीन, तीन से पांच व पांच वर्ष से अधिक के धारा 34 व 67 के पुराने वादों के निस्तारण, न्यायालय के आदेशों के अनुपालन की स्थिति, मिल जुमला गाटों के विभाजन की कार्य, योजना की प्रगति, तालाबों, पशुचरभूमि पर अवैध कब्जे,अविवादित विरासत, लेखपालों की दिनचर्या बही समेत अन्य कार्यों की समीक्षा की। तहसीलदार और नायब तहसीलदार न्यायालय में मामले लंबित होने पर नाराजगी जताते हुए प्राथमिकता के साथ निस्तार...