बागपत, जनवरी 30 -- भड़ल गांव में लघु सिंचाई विभाग बागपत द्वारा कराई जा रही तालाब की खुदाई में भेदभाव होने से नाराज ग्रामीणों ने हंगामा प्रदर्शन किया तथा निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है। वहीं ग्रामीणों की शिकायत पर तहसीलदार बड़ौत ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। भड़ल गांव में स्थित तालाब की खुदाई का कार्य लघु सिंचाई विभाग बागपत के द्वारा चल रहा है। जो 32 लाख रुपए की स्वीकृत धनराशि से कराया जा रहा है। कुछ लोगों का आरोप है कि खुदाई में ग्राम प्रधान द्वारा भेदभाव पूर्ण कार्य कराया जा रहा है। इसकी शिकायत रजनी पत्नी स्व: प्रवीण ने जिलाधिकारी बागपत के यहां भी की है। इसके अलावा महिपाल, इंद्रपाल, सोहनवीर, सुखबिरी आदि के मकान भी गिरवाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को हंगामा प्रदर्शन किया। जबकि ग्राम प्रधान मीनाक्षी राणा ...