हरदोई, जुलाई 4 -- हरदोई। साखिन रमुआपुर ग्राम पंचायत में तैनात ग्राम पंचायत सचिव विमलेश वर्मा को निलंबित कर दिया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया सचिव को बिना तालाब खुदवाए ही 774444 रुपये का भुगतान करने, विकास कार्यों की पत्रावलियां जांच अधिकारियों को उपलब्ध न करवाने, लक्ष्य के अनुरूप फैमिली आईडी न बनाने, शासकीय कार्यों में रुचि न लेने, पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने पर निलंबित किया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया इसी मामले में साखिन रमुआपुर ग्राम प्रधान आसिया बेगम के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारी सीज करने की कार्रवाई चल रही है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत में तैनात रहे अवर अभियंता शब्बर जैदी, तकनीकी सहायक अशोक राय, ग्राम पंचायत सचिव संजय प्रताप सिंह के विरुद्ध भी जांच चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...