गिरडीह, मई 9 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। चितमाडीह के महतोडीह तालाब खुदाई कार्य को स्थानीय लोगों ने गुरुवार को फिर से रोक दिया है। स्थानीय ग्रामीण विभागीय मापदंड के अनुसार तालाब की खुदाई करने, बरसात के पहले खुदाई का कार्य पूरा करने के लिए तेजी गति से काम करने और कार्य स्थल पर योजना संबंधी बोर्ड लगाने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों के कहने के बाद भी संवेदक द्वारा कार्यस्थल पर बोर्ड नहीं लगाया जा रहा है और न ही तलाब की खुदाई कार्य को गति दिया जा रहा है। संवेदक के इस अड़ियल को देखते हुए स्थानीय लोगों ने अपनी मांग को लेकर तालाब खुदाई करने से आपति जता रहे हैं। इसकी सूचना मिलने पर लघु सिंचाई विभाग के जेई विमल कुमार दोपहहर को कार्य स्थल पर पहुंचे। जेई मीडिया से बात करने से परहेज किया। तालाब की खुदाई का क्या मापदंड है। यह बात भी नहीं बताई गई। कार्य पूर...