पीलीभीत, दिसम्बर 21 -- पूरनपुर, संवाददाता। तालाब पाटकर घर बनाने के मामले में हुई शिकायत के बाद शासन ने जांच शुरु करा दी है। मामले को लेकर राजस्व विभाग की टीम ने गांव में जांच की। घनी आबादी के कारण सर्वे नहीं हो सका। अब इसके लिए अन्य जिलों की टीम सर्वे करेंगी। तहसील क्षेत्र के गांव रामपुर तालुके महराजपुर के कुछ लोगों ने शासन स्तर पर शिकायत की थी। इसमें कहा गया था कि कुछ लोगों ने गांव के तालाब को पाटकर घर बना लिए। शासन में शिकायत के बाद इसकी जांच को बैठा दिया गया। शासन से पत्र आने के बाद राजस्व विभाग की टीम मौके पर गई। इसके बाद तहसीलदार ने भी जांच की। मामला घनी आबादी का होने के कारण शिकायत स्पष्ट नहीं हो सकी। टीम वहां से वापस आ गई। तहसीलदार आशीष गुप्ता ने बताया कि शिकायत के बाद जांच कराई गई। घनी आबादी के कारण जरीफ नहीं पड़ सकी। इसको लेकर लख...