फतेहपुर, जुलाई 22 -- फतेहपुर। मां काली जी के दरबार से जुड़े तालाब में अवैध कब्जा बदस्तूर जारी है। अधिकारियों के समक्ष कई शिकायतों के बाद भी कार्रवाई न होने से बाशिंदों में नाराजगी का माहौल व्याप्त होता जा रहा है। सभासद समेत लोगो ने डीएम के समक्ष पहुंचकर मामले से अवगत कराया और सक्षम अधिकारी से जांच कराकर तालाब कब्जामुक्त कराए जाने की मांग रखी है बिंदकी के वार्ड नं 15 से भाजपा सभासद विशाल गुप्ता सहित अरविंद, प्रांशू, सुरज, सुशील कुमार, जितेन्द्र लक्ष्मीकांत, गोविंद समेत तमाम मोहल्लेवासियों ने डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि बिंदकी में अकबरपुर बसा हुआ है, जिसमें दर्ज तालाब काली जी के तालाब के नाम से जाना जाता है। तालाब 1359 फसली में 18 बीघा से अधिक रकबा है लेकिन पिछले 25 से 30 वर्षो में सरकारी कर्मचारियों से सांठ गांठ कर प्रभावशाली ...