श्रावस्ती, नवम्बर 15 -- जमुनहा। जमुनहा विकास क्षेत्र के सदस्य जिला पंचायत हरीश जायसवाल गांधी व भाजपा के जिला मंत्री सुंदर लाल मौर्य के नेतृत्व में ग्रामीणों ने शनिवार को तहसील दिवस में डीएम को शिकायती पत्र देकर तालाब को कब्जा मुक्त कराने की मांग की। लोगों ने कहा कि ग्राम पंचायत जमुनहा भवनियापुर, बरगदहा और फत्तेहपुर बनगई में वर्षों पूर्व बने तालाबों का उपयोग ग्रामीण जल संचयन के लिए करते थे। लेकिन दबंग तत्वों ने तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। इससे जलभराव की समस्या बढ़ गई है। लोगों ने मौके की जांच कर तालाब से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...