बहराइच, फरवरी 3 -- बहराइच, संवाददाता। मुर्तिहा के हरखापुर में स्थित तालाब में एक सांड़ घनी व गहराई स्थित शैवाल में जाकर फंस गया। जिसकी सूचना विश्व हिन्दू परिषद के फ्रंटल संगठन बजरंग दल के विभाग उपाध्यक्ष संदीप सिंह को मिली। उन्होंने मौके पर पहुंचकर टीम के खंड गौरक्षा प्रमुख सर्वेश पोरवाल व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद सांड़ का सुरक्षित रेस्क्यू किया। मुर्तिहा कोतवाली के हरखापुर में स्थित तालाब मे घुसा सांड़ गहराई व घने शैवाल में फंसने से निकल नही पा रहा था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना संदीप सिंह को दी। उन्होंने बताया कि सांड़ के रेस्क्यू को उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं का सहयोग ले कड़ी मशक्कत कर सुरक्षित निकाल लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...