लखनऊ, फरवरी 20 -- गोमती नगर विस्तार से सटे भरवारा में मुख्य सड़क के पास तालाब से सटी जमीन पर नगर निगम की ओर से बनाए गए अस्थायी कूड़ा घर को हटा दिया गया है। वहां पड़े कूड़े को साफ कर चूना छिड़कवा दिया गया है। इससे आसपास की छह हजार की आबादी ने राहत की सांस ली। तालाब के बगल की जमीन पर खुले में नगर निगम की ओर से बनाए गए कूड़ा डंपिंग ग्राउंड को लेकर आपके अपने हिन्दुस्तान ने 19 फरवरी के अंक में पेज चार पर 'भरवारा में खाली जमीन पर नगर निगम ने बना दिया कूड़ा डंपिंग ग्राउंड' शीर्षक से खबर का प्रकाशन किया था। इसको संज्ञान में लेते हुए मेयर सुषमा खर्कवाल ने जिम्मेदारों से नाराजगी जताई थी। उनसे कहा कि ऐसी स्थिति में हम लोग शहर को स्वच्छ कैसे रख सकते हैं। उन्होंने फौरन वहां से कूड़ा हटवा कर जमीन पर चूना छिड़काव कराने का निर्देश दिया। उसके बाद नगर निगम...