महाराजगंज, सितम्बर 21 -- सोहगीबरवा, हिन्दुस्तान संवाद। सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के शिवपुर रेंज के जंगल के पास और खड्डा थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव के पास एक किशोर पर शनिवार शाम को तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया। घायल अंकुर पुत्र रामकलप निवासी शिवपुर को इलाज के लिए परिजन खड्डा सीएचसी में भर्ती कराए। किशोर अंकुर तालाब के पास खेल रहा था। इस बीच खेत की तरफ से आए तेंदुए ने हमला कर उसके सिर और पीठ में जख्म कर दिया। उसके शोर मचाने पर तेंदुआ वापस चला गया। उसके सिर और पीठ पर नाखून का निशान देखा गया है। रेंजर शिवपुर सुनील राव ने बताया कि शिवपुर रेंज के जंगल से किसी भी जानवर के निकलने की सूचना नहीं है। जिस स्थान पर तेंदुए के आने की जानकारी दी जा रही है, वहां कोई पदचिह्न नहीं देखा गया है। कहा कि एक्सपर्ट से दिखाया गया है। सिर में नाखून का निशान नहीं...