दुमका, जून 16 -- शिकारीपाड़ा। शिकारीपाड़ा थाना अन्तर्गत मोहुलपहाड़ी स्थित तालाब के पानी में जहरीले पदार्थ डालने से हजारों की मछलियां मर कर नष्ट हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार अहले सुबह अज्ञात शरारती तत्वों के द्वारा पानी में जहरीले पदार्थ डाल दिया गया था। शनिवार की दोपहर तक भारी मात्रा में मछलियां मर गयी थी। सभी तालाब के पानी में छपला गया था। मछली के मृत होने से आसपास के इलाकों में दुर्गंध आ रही थी। शनिवार दिनभर एवं रात तक काफी लोग परेशान रहे। आज सुबह सभी मृत मछली को जाल से उठाकर कर हटाया गया। तालाब की साफ सफाई शुरू की गई। बहरहाल ग्रामीणों में भी काफी आक्रोश है। बहरहाल इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों को चिन्हित की जा रही है, जिसकी सूचना प्रशासन को देते हुए कार्रवाई की मांग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...