धनबाद, नवम्बर 18 -- बलियापुर। मुखिया विजय कालिंदी ने सोमवार को विधायक चंद्रदेव महतो के नेतृत्व में डीसी से मुलाकात कर सुरूंगा सरकारी बड़ा तालाब के जीर्णोद्धार को लेकर ज्ञापन दिया। विधायक महतो व मुखिया ने कहा कि उक्त तालाब का जीर्णोद्धार नहीं होने से आसपास के इलाके में जलसंकट की समस्या उत्पन्न हो जाती है। सुरूंगा सहित आसपास की दस हजार की आबादी इस तालाब पर आश्रित है। उक्त तालाब के जीर्णोद्धार से आसपास की जमीन पर सिंचाई भी संभव है। प्रमुख प्रतिनिधि विजय रजक भी मौके पर थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...