पूर्णिया, अप्रैल 29 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता मुफस्सिल थानाक्षेत्र के सिमलगाछी में एक ईंट भट्ठा के समीप तालाब के जलकुंभी से 35 वर्षीय अज्ञात महिला की लाश मिली। घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष उत्तम कुमार, एसआई अब्दुल मन्नान, एसआई राजा बाबू सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए और शव को कब्जे में लिया। शव की पहचान नहीं हो सकी। हत्या कर शव को तालाब में फेंकने की आशंका जतायी जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को सुबह कुछ लोग घास काटने के लिए तालाब के किनारे पहुंचे तो बदबू आ रही थी। वे लोग नजदीक से जाकर देखा तो एक शव दिखाई दिया। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। लाश देखने से प्रतीत होता है कि कुछ दिन पूर्व ही महिला की मौत हुई है। महिला हरा व कत्थई रंग की साड़ी पहनी थी। मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमा...