रांची, अक्टूबर 10 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रातू रोड के न्यू मधुकम तालाब से शुक्रवार को पानी बाहर निकालने का क्रम शुरू हुआ। इसके लिए उच्च शक्ति क्षमता वाले पंपिंग सेट का उपयोग किया जा रहा है। निगम की स्वच्छता शाखा की ओर से यह कार्यवाही की जा रही है, ताकि महापर्व पर व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी या अप्रिय घटना न हो। घाट को खाली करने के काम में कई कर्मियों को लगाया गया है। वहीं, मुख्य पहुंच मार्ग इरगू टोली, कुम्हार टोली, चूना भट्ठा व शास्त्री चौक से मधुकम तालाब तक की स्थिति में सुधार को लेकर समतलीकरण व स्टोन डस्ट से गड्ढों को भरने का काम भी जल्द आरंभ किया जाएगा, ताकि अर्घ्य के लिए तालाब तक आने वाले व्रती व श्रद्धालुओं को किसी स्तर से रास्ते में परेशानी नहीं हो। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से छठ घाटों की कराएं सफाई न...