सुल्तानपुर, नवम्बर 3 -- लंभुआ, संवाददाता। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के करनपुर गांव में गाटा संख्या 49 तालाब के नाम दर्ज है। तालाब की जमीन में काफी संख्या में हरे पेड़ स्थित हैं। ग्राम प्रधान प्रसून मालवीय ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया की रात में जेसीबी मशीन लगाकर कई हरे पेड़ काटकर गिरा दिए गए और ठेकेदार द्वारा बेच दिया गया। ग्राम प्रधान ने क्षेत्रीय लेखपाल को कार्रवाई के लिए सूचना दी। लेखपाल ने रिपोर्ट दी कि गांव के ही कुछ लोगों ने लकड़ी को ठेकेदार के हाथ बेंच दिया। ग्राम प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...