गंगापार, अक्टूबर 8 -- मेजा, संवाददाता। डीएम से की गई शिकायत पर औता के प्राचीन हनुमान मंदिर के पास स्थित तालाब की नाप जोख तीन दिनों तक चली, नायब तहसीलदार की अगुवाई में चली नाप अभी तक एसडीएम को नहीं सौंपी जा सकी है, एक दिनों में इसकी रिपोर्ट एसडीएम को भेजी दी जाएगी। नायब तहसीलदार मेजा नंदलाल ने बताया कि औता गांव स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के सामने स्थित तालाब संख्या 545 राजस्व अभिलेखों में 13 बीघा तीन बिस्वा है, जो राजस्व टीम की नाप में कुछ अधिक निकला। औता गांव ब्लॉक प्रमुख उरूवा आरती गौतम का है, किसी व्यक्ति ने डी एम के यहां शिकायती पत्र डालते हुए कहा था कि औता के तालाब संख्या 545 पर कई प्रभावशाली लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। सूत्रों की मानें तो इस तालाब पर किसी का अवैध कब्जा नहीं पाया गया है। राजस्व टीम के द्वारा की जा रही नाप जोख के दौ...