हमीरपुर, दिसम्बर 6 -- राठ, संवाददाता। शुक्रवार को राजस्व और नगर पालिका की टीम ने रामलीला मैदान स्थित छोटे चौपरा तालाब कि सफाई कर 10 कब्जाधारियों को नोटिस दिए। दीपा तालाब से कब्जा हटाने की कार्रवाई की। कस्बे की विभिन्न तालाबों में अतिक्रमण फैला हुआ है। संज्ञान में लेते हुए शासन के आदेश पर शुक्रवार को राजस्व विभाग के कानून-गो सुरेश यादव और नगर पालिका की टीम ने रामलीला मैदान स्थित छोटे चौपरा की साफ सफाई कराई गई और कब्जाधारियों को नोटिस देकर कब्ज़ा हटाए जाने की चेतावनी दी। कानूनगो सुरेश यादव ने बताया कि तालाब में बरसों से कब्जा है। टीम ने वहां की साफ सफाई कराई और नगर पालिका की टीम ने 10 लोगों को तीन-चार दिन में कब्जा हटाने के नोटिस थमाये हैं। दीपा तालाब में 100 मीटर तक के अतिक्रमण को हटाया गया है। यहां पर नाप-जोख हो रही है। स्थाई कब्जे को चिन...