रुद्रपुर, अक्टूबर 5 -- गदरपुर, संवाददाता। ग्राम सकैनिया में तालाब की सफाई के दौरान राजस्व कर्मियों को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। आरोप है कि विरोध के दौरान कुछ ग्रामीणों ने जेसीबी चालक से मारपीट करने का प्रयास भी किया। जानकारी के अनुसार, तालाब में जमा गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहने से आसपास के ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही थी। इस समस्या के समाधान के लिए पूर्व प्रधान सतनाम चंद्र कंबोज ने तहसील प्रशासन को पत्र भेजा था। पत्र प्राप्त होने के बाद लेखपाल हरजीत सिंह के नेतृत्व में तहसील कर्मचारी जेसीबी लेकर तालाब की सफाई करने पहुंचे। सफाई शुरू होते ही कुछ लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया और चालक के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। इस दौरान तालाब की खुदाई में बाधा डालने वालों से प्रधान प्रतिनिधि संजय चौधरी की भी तकरार हुई। हंगामे क...