गंगापार, अक्टूबर 3 -- बहरिया थाना क्षेत्र के चौकी सिकंदरा अंतर्गत तालाब में उगी घास की साफ सफाई के लिए गए युवक की गहरे पानी में जाने से मौत हो गयी। 50 वर्षीय रामराज बिन्द पुत्र स्वर्गीय रामनाथ बिन्द निवासी कनेहटी अपने घर से कुछ दूर पर स्थित एक तालाब में क्षेत्र की दर्जनभर प्रतिमाओं का विसर्जन होना था। रामराज तालाब के पास पहुंचा तो देखा कि उसमें जलकुंभी फैली थी, जिससे लोगों को विसर्जन करने में दिक्कत होती तो रामराज अपने दो साथियों के साथ तालाब की जलकुंभी की साफ सफाई करने लगा। इसी बीच रामराज आगे की तरफ बढ़ा और गहरे पानी में समा गया। रामराज को तैरना नहीं आता था। जब तक रामराज कुछ समझ पाता देखते देखते वह गहरे पानी में डूबता चला गया। जब तक ग्रामीणों की नजर रामराज के ऊपर पड़ती तब तक रामराज डूब चूका था। ग्रामीणों की मदद से रामराज को बाहर निकल गया...