उरई, जनवरी 4 -- जालौन। तालाब का पानी ओवरफ्लो होकर आसपास खेतों में भर रहा था। इससे जिन खेतों में फसल की बुआई हो चुकी थी उनकी फसल भी खराब हो रही है। पानी की निकासी के लिए बनाए गए नाले की सफाई कराने की मांग पर प्रशासन द्वारा जेसीबी से नाले की सफाई तो करा दी गई लेकिन मलबा वहीं पड़ा रहने दिया है। यह मलबा फिर से नाले में पहुंच रहा है। ग्रामीणों ने नाले के किनारे पड़ी सिल्ट व मलबे को हटवाने की मांग की है। तहसील क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग निवासी गजेंद्र सिंह ने अधिकारियों को भेजे गए शिकायती पत्र में बताया कि गांव के बाहर तालाब बना हुआ है। इस तालाब में पानी पहले से ही भरा था। अतिवृष्टि के चलते तालाब का पानी ओवरफ्लो होकर खेतों में भर रहा था। जिससे खेतों में बोई गई फसल को नुकसान पहुंच रहा था। गांव के आशुतोष, गजेंद्र आदि ने नाले की सफाई कराने की ...