मेरठ, नवम्बर 5 -- सरधना। तालाब की भूमि पर हुए अवैध कब्जे के विरोध में बुधवार को मैल गांव की महिलाओं ने तहसील में प्रदर्शन किया। उन्होंने हल्का लेखपाल पर शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। महिलाओं ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। मदन पाल पुत्र जगदीश के नेतृत्व में तहसील पहुंची महिलाओं ने बताया कि गांव के बाहरी छोर पर एक तालाब है जिसका उपयोग ग्रामीण वर्षों से बरसाती जल संचयन और सिंचाई कार्यों के लिए करते आ रहे हैं। आरोप है कि तालाब की भूमि पर एक महिला किसान ने हल्का लेखपाल से साठगांठ कर अवैध कब्जा कर लिया और उसमे पेड़ लगा दिए। तालाब पर अवैध कब्जा होने के बाद गांव में जलभराव की समस्या बन रही है। महिलाओं ने बताया कि लेखपाल से मामले की कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने एसडीएम उदित ...