शाहजहांपुर, अक्टूबर 12 -- मीरानपुर कटरा। तालाब की भूमि पर मूर्ति रखने को लेकर उपजे विवाद में फिलहाल यथास्थिति बनी हुई है। रविवार को एसपी ग्रामीण दीक्षा भंवरे ने राजस्व टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया और बाल्मीकि समुदाय के लोगों से बातचीत कर माहौल शांत कराया। उन्होंने समझा-बुझाकर लोगों से शाम तक मूर्ति हटाने की अपील की। इससे पहले तहसीलदार दीपेंद्र कुमार ने भी अधिकारियों के निर्देश पर स्थल का निरीक्षण कर नापजोख कराई थी। राजस्व टीम के अनुसार अभिलेखों में दर्ज भूमि सार्वजनिक तालाब की है, जिसकी पैमाइश पूरी कर ली गई है और रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी गई है। फिलहाल क्षेत्र में शांति बनी हुई है और यथास्थिति बरकरार है। वरिष्ठ अधिकारी मामले में आगे की कार्रवाई तय करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...