मुरादाबाद, दिसम्बर 27 -- ब्लॉक क्षेत्र के गांव बहेड़ी ब्रहमनान में शनिवार को राजस्व विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तालाब की भूमि पर बने अवैध निर्माण समेत 60 दुकानों को सील कर दिया। इस कार्रवाई से गांव में हड़कंप मच गया। कुछ माह पूर्व राजस्व विभाग द्वारा अवैध कब्जा धारियों करीम, साजिद, नईम, मुन्ने हाजी, मंसूरी राशिद, आले नवी, इरफ़ान, साबिर, अहसान, आफताब, वाजिद आदि को पेनल्टी जमा करने के लिए नोटिस जारी किए गए थे। नोटिस के बावजूद निर्धारित समय में न तो जुर्माना जमा किया गया, और न ही अवैध निर्माण हटाए गए। इसके बाद प्रशासन ने मामले में सख्त रुख अपनाते हुए बेदखली का आदेश पारित किया। शनिवार आदेश के अनुपालन में राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची, और तालाब की भूमि पर बने अवैध मकानों व दुकानों को सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार प्रवी...