मिर्जापुर, नवम्बर 13 -- जिगना। एसडीएम सदर गुलाब चंद्र के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने बुधवार को क्षेत्र के गोगांव ग्राम में सार्वजनिक तालाब की पैमाइश की। इस दौरान लेखपाल और काश्तकारों के बीच नोकझोंक होती रही। प्रधान सियादुलारी देवी ने बताया कि काश्तकार हरिशंकर सिंह एवं कुछ अन्य लोग तालाब के तटबंध को अपने हिस्से में बताते हुए तालाब के सुंदरीकरण का काम बाधित कर रहे हैं। राजस्व निरीक्षक विजय शंकर ने बताया कि दो बीघा दो विस्वा रकबा वाले तालाब की पैमाइश की गई। इसकी रिपोर्ट एसडीएम सदर को प्रस्तुत किया जाएगा, जबकि प्रधान ने बताया कि गुलरिहवा तालाब पर चौतरफा इंटरलॉकिंग, पाथवे और सुंदरीकरण का प्रस्ताव ग्राम पंचायत की ओर से पारित किया गया है। शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। काश्तकारों ने लेखपाल कन्हैयालाल पर विवाद उत्पन्न करने और ए...