संतकबीरनगर, जुलाई 9 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में नाथनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत शनिचरा चौबे स्थित पलदहा तालाब के तलहटी में स्वच्छ भारत मिशन योजना से बन रहा आरआरसी सेंटर महीनों से अधूरा पड़ा हुआ है। ग्रामीण उक्त कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। शासन की गांव में साफ सफाई की मंशा को पलीता लग रहा है। नाथनगर ब्लाक क्षेत्र के अधिकांश ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों में साफ-सफाई के लिए करोड़ों रूपये खर्च कर एकीकृत ठोस अपशिष्ट एवं कूड़ा प्रबंधन केंद्र (आरआरसी सेंटर) बनाया गया है। कुछ जगह तो बढ़िया व्यवस्था के चलते सही ढंग से संचालित हो रहा है। लेकिन कई स्थानों पर ब्लाक कर्मियों की शिथिलता की वजह से इनकी स्थिति बदतर बनी हुई है। ऐसे में इनके संचालन की बात करना बेमानी है। क्षेत्र के ग्राम पंचायत शनिचरा चौब...