संभल, अक्टूबर 25 -- नगर पंचायत सिरसी क्षेत्र के सिंघा तालाब और दमदमा तालाब की भूमि पर अवैध पट्टा आवंटन और कब्जों के विरोध में नगर पंचायत के सभासदों व नागरिकों ने संपूर्ण समाधान दिवस पर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन प्रभारी अधिकारी को सौंपते हुए सभासदों ने आरोप लगाया कि तालाबों की भूमि पर कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा नियमों को दरकिनार कर पट्टे आवंटित करा लिए गए हैं और अब वहां अवैध निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। ज्ञापन में कहा गया कि सिंघा और दमदमा तालाब की भूमि प्राकृतिक रूप से जलमग्न क्षेत्र है, जहाँ पहले कभी खेती या निर्माण कार्य नहीं हुआ। वर्ष 1993 में नियमविरुद्ध तरीके से किए गए इन आवंटनों के कारण अब तालाबों का अस्तित्व खतरे में है। अवैध निर्माण के चलते जल निकासी मार्ग बाधित हो गया है, जिससे नगर व आसपास के गाँवों में हर वर्ष गंभीर...