कन्नौज, अगस्त 25 -- तालग्राम, संवाददाता। तालग्राम विकास खंड के ग्राम पंचायत तालग्राम देहात के अंतर्गत कुशलपुरवा गांव में तालग्राम-तिर्वा मार्ग के किनारे स्थिति तालाब पर अवैध कब्जों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कभी पूरे गांव की प्यास बुझाने और सिंचाई का प्रमुख साधन रहा यह तालाब आज भू-माफियाओं के कब्ज़े की भेंट चढ़ता जा रहा है। तालाब की जमीन पर तेज़ी से पक्के निर्माण खड़े हो गए। अवैध कब्जाधारकों द्वारा तालाबों का अस्तित्व मिटाने पर हाईकोर्ट के संज्ञान लेने से लोगों को एक बार फिर तालाबों के जिंदा होने की उम्मीद जग गई है। ग्रामीणों का कहना है कि तालाब का रकबा करीब पांच बीघा है। पिछले दो से तीन साल से लगातार मिट्टी भराई और पक्के निर्माण कराए जा रहे हैं। पूरे तालाब में पक्के पिलर बनाकर खड़े कर दिए गए हैं। कुशलपुरवा गांव के कई लोगों ने ...