अंबेडकर नगर, मई 17 -- देवरिया बाजार, संवाददाता। आलापुर तहसील क्षेत्र के कोटिया अशरफपुर गांव में तालाब पर लगाए गए पेड़ को ग्राम प्रधान पुत्र ने नियम कानून ताक पर रखकर बेच दिया इसकी शिकायत गांव के ही संजय गौड़ ने उपजिलाधिकारी से की है। जहांगीरगंज विकास खंड के कोटिया अशरफपुर निवासी संजय गौड़ ने एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि तालाब के किनारे हरियाली के लिए उन्होंने खुद पेड़ लगाया था। पेड़ काफी पुराना हो चुका है और बेशकीमती भी है, जिसे प्रधान पुत्र ने एक व्यापारी को बेच दिया। सूचना पर जब पहुंचा तो एक पेड़ कट चुका था। उसके बाद पीड़ित ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस समेत उपजिलाधिकारी आलापुर को लिखित शिकायती पत्र देकर की। उपजिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण में जांच का आदेश दिया। आरोप है कि शिकायत करने के बाद पीड़ित को धमकी ...