पीलीभीत, मई 19 -- पिछले दिनों नेपाल बॉर्डर पर सरकारी पट्टे वाली जमीन पर मिले धार्मिक स्थल के बाद अब जहानाबाद क्षेत्र में तालाब की जमीन पर मदरसा भवन का निर्माण मिला। लेखपाल की रिपोर्ट पर एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने मौके पर पहुंच कर जानकारी जुटाई। निर्माण किसकी सहमति और किन लोगों की शह पर हुआ। इसकी जांच के आदेश जहानाबाद अधिशासी अधिकारी को दिए गए हैं। जहानबाद नगर पंचायत में विलई पसियापुर में तालाब के गाटा संख्या और क्षेत्रफल को चिन्हित कर जांच की गई थी। लेखपाल ने एसडीएम को भेजी रिपोर्ट में बताया कि तालाब की जमीन पर एक असंचालित मदरसा भवन निर्माण मिला है। स्थानीय लोगों के मुताबिक समाज के लोगों ने सरकारी तालाब की जमीन की जानकारी न होने पर यह निर्माण कराया था। पर मदरसा का निर्माण किसने कराया इसकी सटीक जानकारी नहीं हो पा रही। लेखपाल ने रिपोर्ट में बत...