अंबेडकर नगर, नवम्बर 27 -- सैदापुर, संवाददाता। अकबरपुर तहसील क्षेत्र के बरियावन में तालाब की भूमि पर बने अवैध निर्माणों को ध्वस्त कराने की कार्रवाई दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रही। हाई कोर्ट के आदेश पर राजस्व विभाग व प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंची। आरसीसी के मजबूत पिलर और दीवारों को तोड़ने में काफी समय लगा, जबकि कई अतिक्रमणकारियों ने खुद अपने मकानों को ढहाना शुरू कर दिया। बरियावन में गाटा संख्या 431, करीब नौ बीघा भूमि तालाब के रूप में दर्ज है। साथ ही 463 व 465 नवीन परती, 394 चकमार्ग, 434 कुम्हारी मिट्टी एवं 263 भी तालाब के नाम है। राजस्व विभाग की पैमाइश के दौरान यह पाया गया कि उक्त रकबों में बंसराज बालिका इंटर कॉलेज की चहारदीवारी समेत 17 लोगों के मकान तालाब की जमीन पर बनाए गए थे। हालांकि कुछ अतिक्रमणकारियों ने पहले ही कब्जा हटा...