गंगापार, मई 5 -- करमा के चिल्ली ग्राम पंचायत में सोमवार को तहसील प्रशासन द्वारा तालाब की जमीन पर बने अवैध मकान गिरा दिए गए। कौंधियारा विकास खंड के ग्राम पंचायत चिल्ली में ग्रामीणों द्वारा तालाब की जमीन पर मकान बना लिए गए थे। तहसील प्रशासन द्वारा 16 मकानों को चिन्हित किया गया और उनके मालिकों को कुछ दिन पहले नोटिस जारी की गई कि वे तालाब की जमीन से अपने कब्जे हटा लें। सोमवार को एसडीएम करछना के नेतृत्व में प्रशासन पुलिसबल के साथ अवैध मकानों को ध्वस्त करने बुलडोजर लेकर पहुंचा तो गांव में अफरातफरी मच गई। जिन मकानों में लोगों के सामान रखे गए थे उन्हें बाहर कराया गया और अवैध निर्माण को गिराने की कार्रवाई शुरू की गई। जिन लोगों के निर्माण जमींदोज किये गए उनमें अगमलाल, रामराज, हजारीलाल, तेजबहादुर, सोनकरन आदि शामिल हैं। कार्रवाई में एसडीएम तपन मिश्र,...