प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 18 -- शहर के आसपास व सरकारी जमीन पर कब्जा कर प्लाटिंग का काम चरम पर है। देवकली के तालाब की जमीन पर कब्जाकर नाला बंद होने से जलभराव की समस्या को देख मोहल्ले के लोगों ने मंगलवार को पुलिस बुलाई। हालांकि पुलिस ने राजस्व टीम की मदद से विवाद सुलझाने का भरोसा लोगों को दिया है। नगर पालिका क्षेत्र में देवकली मोहल्ले में करीब दो एकड़ जमीन पर कई वर्ष पुराना तालाब है। तालाब में मोहल्ले के आसपास करीब 100 मकानों की नाली का पानी एकत्रित होने की व्यवस्था पुरानी है। आरोप है कि अब तालाब की जमीन के आसपास पहले मिट्टी से समतलीकरण कराने के बाद जमीन कब्जाने में कुछ भू माफिया सक्रिय हो रहे हैं। तीन दिन पहले तालाब के करीब 200 वर्गमीटर जमीन पर बाउंड्रीवाल कराई गई। बड़े नाला को बंद कर दीवार बनाये जाने के बाद अब सड़क पर जलभराव की समस्या से मो...