रायबरेली, अक्टूबर 12 -- महराजगंज,संवाददाता। तहसील क्षेत्र के एक गांव में स्थिति तालाब की भूमि पर खड़े पेड़ों को एक किसान के द्वारा बेंच दिया गया। इसकी जानकारी राजस्व कर्मियों को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और कटी हुई लकड़ी को ग्राम प्रधान के सुपुर्द कर दिया। हल्का लेखपाल ने इस मामले की रिपोर्ट एसडीएम को भेजी। अधिकारियों की ओर से अनुमति मिलने के बाद किसान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। चंदापुर थाना क्षेत्र के डोमापुर राजस्व गांव में राजस्व अभिलेखों में तालाब दर्ज भूमि पर खड़े पेड़ों की कटान कराने की सूचना हल्का लेखपाल रण विजय सिंह को मिली। सूचना पर मौके पर पहुंचे लेखपाल ने जांच की तो पेड़ तालाब की जमीन पर निकले। इस बीच ठेकेदार बुग्गा ने चिलवल के चार पेड़ कटवा दिए थे। लेखपाल ने ठेकेदार से पूछताछ की तो पता चला कि क्षेत्र के पूरे थान सिंह मजरे ज्यौना गां...