मैनपुरी, जनवरी 29 -- ब्लाक क्षेत्र के ग्राम अस्यौली में 500 बीघा तालाब की जमीन पर कब्जा की शिकायत करने वाले शिकायतकर्ता को तहसीलदार ने नोटिस थमा दिया। नोटिस में कहा गया कि जमीन पर शिकायतकर्ता कब्जा किए हैं। तय समय पर जुर्माना अदा किया जाए। जबकि शिकायतकर्ता के नाम न तो जमीन है और न ही जिस जमीन का हवाला दिया गया उस पर कब्जा है। पीड़ित ने डीएम से शिकायत कर जांच कराने की मांग की है। ग्राम अस्यौली निवासी गुरमीत सिंह उर्फ लालू पुत्र रमेशचंद्र ने डीएम से शिकायत की। बताया कि गांव में 500 बीघा तालाब की जमीन पर कब्जा है। इस कब्जे की वह शिकायत कर रहा है। लेकिन तहसीलदार व अन्य अधिकारी कब्जा हटवाने के बजाय शिकायतकर्ता को ही परेशान कर रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि तहसीलदार ने उसे जो नोटिस दिया है उसमें भूखंड संख्या 608 रकबा 0.845 पर 20 साल से कब्जा बताया औ...