श्रावस्ती, मार्च 17 -- मल्हीपुर। विकासखंड जमुनहा की ग्राम पंचायत दामोदर निवासी मंशाराम पुत्र कृपाराम, दम्मन पुत्र झगरू,गोबर पुत्र बकरीद आदि लोगों ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर तालाब की जमीन से अवैध कब्जा हटाने की मांग की है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से पाट कर शौचालय का निर्माण कर लिया गया है। तालाब श्रेणी की भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाकर अवैध कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की है। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया की कई बार उप जिला अधिकारी जमुनहा को प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है। इस जमीन पर बेदखली का आदेश किया गया था। लेकिन अवैध कब्जा नहीं हटाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...