रामपुर, दिसम्बर 12 -- फोटो- भुड़ासी गांव का मामला गुरुवार को गरमा गया। एक वर्ग के लोगों ने तालाब की जगह में आंबेडकर पार्क का बोर्ड लगा दिया। उसे हटाने को लेकर अधिकारियों और ग्रामीणों में नोकझोंक हो गई। भीम आर्मी के लोग भी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद ग्रामीगों ने मौके पर हंगामा शुरू कर दिया। देर शाम अफसरों ने सख्ती दिखाते हुए लोगों को वहां हटाकर बोर्ड भी हटवा दिया। भुड़ासी गांव में शाहपुर देव के मार्ग पर तालाब की जगह है। फिलहाल तालाब पानी नहीं है। इस पर रात में आंबेडकर अनुयायियों ने आंबेडकर पार्क का बोर्ड लगा दिया। इससे गांव में दूसरे वर्ग के लोगों को आपत्ति हुई। ग्राम प्रधान राकेश लोधी ने इसकी शिकायत डीएम से कर दी। तालाब की जगह में कब्जे की सूचना पर अधिकारियों में खलबली मच गई। आनन-फानन तहसीलदार अमित कुमार, कोतवाल संजय कुमार मय फोर्स मौके ...