बागपत, जुलाई 3 -- ग्राम बावली के ग्रामीणों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर तालाब की खुदाई में धांधली और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए डीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने भूख हड़ताल की चेतावनी दी और मांग पूरी न होने पर राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में स्थित तालाब की खुदाई फरवरी माह में ठेकेदार द्वारा शुरू की गई थी, लेकिन मलबा हटाने के बजाय उसी में दबा दिया गया और ऊपर से दिखावे के लिए पुस्ता बना दिया गया। जब ग्रामीणों ने शिकायत की, तो ठेकेदार ने ग्राम सचिव की मिलीभगत से गांव की ठीक-ठाक सीसी रोड और संपर्क मार्ग को भी जेसीबी से उखाड़ दिया। ग्रामीणों के अनुसार ठेकेदार को 8 लाख का भुगतान पहले ही कर दिया गया है, जबकि कार्य अधूरा और अनियमित है। एडीएम न्यायिक शिव नारायण...