शामली, दिसम्बर 28 -- भडी मे पंचायत विभाग द्वारा तालाब की खुदाई के दौरान तालाब के रकबे को लेकर जमकर हंगामा हुआ। दो पक्षो के लोग लाठीडंडो के साथ सडक पर आमने सामने आ गए। आरोप है कि तालाब मे कम रकबे की खुदाई की जा रही। तालाब के आधे से अधिक रकबे पर ग्रामीणो का कब्जा है। चौसाना चौकी क्षैत्र के गांव भडी मे तालाब के कम रकबे पर पंचायत द्वारा खुदाई करने का आरोप लगाते हुए गांव के रफाकत पुत्र जरीफ,सावेज पुत्र वारिश अली,बरासत पुत्र बरकत,मुकर्रम पुत्र मूसा,साजिद पुत्र रहमददीन,शौकत पुत्र अशरफ अली आदि ने विरोध किया। जिस पर गांव के ही दूसरे पक्ष नाजिम,शमशेर ने विरोध किया। कहासुनी के बाद शमशेर पक्ष की महिलायें भी मौके पर पहुॅच गई। पीडित पक्ष रफाकत आदि का आरोप है कि शमशेर पक्ष की महिलाओं ने जमकर ईंट पत्थर बरसाये लेकिन मारपीट मे कोई घायल नही हो सका। पीडित पक...