अंबेडकर नगर, जुलाई 5 -- दुलहूपुर, संवाददाता। मनरेगा के तहत मजदूरी कर रहे मजदूर की सर्पदंश के बाद हालत बिगड़ गई। सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने तत्काल अपने वाहन से मजदूर को जलालपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसमापुर देहात निवासी विनय राजभर पुत्र सुभाष राजभर ग्रामसभा गौरा में मनरेगा योजना के तहत हो रही तालाब की खुदाई में काम कर रहा था। खुदाई के दौरान गड्ढे से निकले सांप ने उसके पैर में डस लिया। सांप के काटने के बाद विनय चिल्लाने लगा, जिसे देख आसपास के लोगों ने देखा तो उसके पैर में सांप ने काट लिया था, जिसकी सूचना वहां के प्रधान लाल प्रसाद यादव को दी गई। सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने युवक को अपने वाहन से जलालपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्...