मधुबनी, अप्रैल 16 -- मधुबनी,निज संवाददाता। शहर के विकास में लगे नगर निगम की योजनाएं इन दिनों संवेदकों की लापरवाही के कारण भारी संकट से जूझ रही हैं। 29 लाख रुपये की लागत से तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हुआ था, परंतु पानी निकालने के एक माह बाद भी कार्यों की रफ्तार बेहद धीमी रही। हालिया बारिश ने तालाब को फिर से भर दिया, जिससे पहले किया गया काम बेकार चला गया। शहर के प्रमुख नगर निगम कार्यालय के पास तालाब की उड़ाही एवं जीर्णोद्धार कार्य एक बार फिर संवेदक की लापरवाही की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। 29 लाख रुपये की लागत से इस तालाब का जीर्णोद्धार कार्य नगर निगम द्वारा स्वीकृत किया गया था, लेकिन पानी निकालने के एक महीने बाद भी कार्य में कोई खास प्रगति नहीं हो सकी। वहीं, हाल में हुई बारिश के कारण तालाब एक बार फिर भर गया है, जिससे पूर्व में किए गए प...