बदायूं, जुलाई 29 -- खेत पर बने ट्यूबवेल पर युवक अकेला गया था, लेकिन जब वह शाम तक घर नहीं लौटा, तो घरवालों की बेचैनी बढ़ गई। अगली सुबह उसकी लाश गांव के पास तालाब किनारे झाड़ियों में पड़ी मिली। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही तीन लोगों ने उसे पीटकर मार डाला और शव छिपा दिया। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव नूरपुर के रहने वाले विजय 30 वर्ष पुत्र भूरेलाल 24 जुलाई को दोपहर करीब 3 बजे गांव के बाहर स्थित अपने ट्यूबवेल पर गया था। लेकिन वह वापस नहीं लौटा। परिवार ने पहले तलाश की, फिर अगली सुबह 25 जुलाई को तालाब किनारे झाड़ियों में उसकी लाश बरामद हुई। शरीर पर चोटों के निशान और सड़ा हुआ चेहरा देखकर परिजन सन्न रह गए। मृतक के भाई सुनील ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ दिन पहले विजय का गांव के ही...