बदायूं, नवम्बर 17 -- वजीरगंज/सैदपुर, संवाददाता। खेत पर घास काटने गए कुछ ग्रामीणों को तालाब किनारे पशु के अवशेष दिखाई दिए तो गांव के लोगों ने गोकशी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और जांच-पड़ताल की तो पता चला कि दूसरे गांव के एक व्यक्ति का कटरा (पड़रा) मर गया था, जिसे तालाब किनारे गड्ढे में दबा दिया गया था। घटना से सुबह गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया। मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र के गोठा तालाब के पास भतरी गोवर्धनपुर मार्ग का है। रविवार सुबह कुछ ग्रामीण घास काटने तालाब किनारे पहुंचे थे। तभी उनकी नजर मिट्टी खोदी हुई जगह और ऊपर पड़े पशु अवशेषों पर पड़ी। ताजा खून जैसे निशान और मिट्टी उखड़ी देख ग्रामीणों को गोकशी की आशंका हुई। देखते ही देखते यह खबर गांव में फैल गई और कई लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस ...