हरदोई, फरवरी 25 -- हरदोई, संवाददाता। नगर के कई मोहल्लों का पानी सीधे तालाब में आकर गिरता है। लेकिन जब से तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हुआ तो मिट्टी निकालने के लिए पानी को बांध दिया गया है। जिससे पानी आसपास के खेतों में भर रहा है। इससे किसानों की फसल नष्ट हो रही है। मोहल्ला मौलवी निवासी सिद्दीक ने बताया कि उनकी सब्जी की पूरी फसल नास हो गई है। इसके अलावा पपीता और यूकेलिप्टिस के सभी पेड़ पलट गए है। इससे काफी नुकसान हो चुका है। सिद्दीक का कहना है कि ऐसा विकास किस काम का जो किसी को नुकसान पहुंचाए। उसका कहना है कि अगर हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम आला अधिकारियों से संपर्क कर अपनी फरियाद लगाएंगे। नगर पंचायत अध्यक्ष हाजी वली मोहम्मद का कहना है कि खेत से पानी निकलवाने के लिए दो मशीनों की व्यवस्था कर दी गई है। इससे खेत में जमा होने वाल...