मेरठ, नवम्बर 26 -- सरधना। नगर पालिका की ईओ मंगलवार को अमृत सरोवर योजना के तहत तहसील रोड स्थित तालाब पर हो रहे कार्य का निरीक्षण करने पहुंची। ईओ ने नजूल लिपिक से तालाब के रकबे की जानकारी मांगी तो वो बता नहीं पाए। इस पर ईओ ने नाराजगी जताई। उन्होंने लिपिक को अतिक्रमण करने वाले लोगों को नोटिस जारी करने और पत्राचार करने के निर्देश जारी किए। नगरपालिका के अधिकारियों के अनुसार पिछले वर्ष दिसंबर में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब का निर्माण पूरा हो जाना चाहिए था जो अभी तक पूरा नहीं हुआ। मंगलवार को ईओ दीपिका शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर अभी तक हुए कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान तालाब की भूमि पर अतिक्रमण की भरमार मिली। उन्होंने बताया कि तालाब की जमीन पर कब्जा करने वालों को नोटिस जारी किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने नजूल लिपिक मनोज कुमार से तालाब के रकबे...