फरीदाबाद, अगस्त 15 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। गांव को स्वच्छ बनाने और जल संरक्षण में जुटे गांव बहादुरपुर के सरपंच रविंद्र बांकुरा के लिए 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस बेहद खास रहा। शुक्रवार को लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मेहमान आमंत्रित कर उनको सराहनीय कार्य के लिए उनके जन्म दिन पर सम्मानित किया गया। बारिश की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सम्मान नहीं मिल पाया, उनकी जगह जल शक्ति मंत्रालय के केंद्रीय राज्यमंत्री वी.सोमन्ना ने उनको सम्मानित किया। जल सरंक्षण के लिए काम करने वाले देश के 100 सरपंचों का केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने चयन किया। जिनमें रविंद्र का नाम भी शामिल है। उनको स्वतंत्रता दिवस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सम्मानित कराया जाना था। किन्तू खराब मौसम के चलते वह मौका उन्हें नहीं मिला। इतना जरूर ...