वाराणसी, जून 27 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। ढाब क्षेत्र मेरे लिए नया नहीं है, मैं और मेरा समाज नदी, तालाब, पोखरा से पुराने समय से जुड़ा है। जब प्रदेश में मुलायम सिंह की सरकार थी तब मछुआरा समाज को नदी, तालाब और पोखरों पर अधिकार प्राप्त था। अब मछुआरा समाज को यह तय करना है कि वे नदी, तालाब, पोखरा का पट्टा और ठेका चाहते हैं या फिर पांच किलो राशन। यह कहना पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय मछुआ महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंखलाल माझी का है। वह गुरुवार को शिवपुर विधानसभा सीट के ढाब क्षेत्र स्थित मोकलपुर में समाजवादी पार्टी की पीडीए जनपंचायत को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आवास, शौचालय और राशन कार्ड जैसी योजनाओं के बहाने मछुआरा समाज को मुख्यधारा से दूर किया जा रहा है। इसके पश्चात शाम चार बजे सेवापुरी विधानसभा अंतर्गत ग्राम ...