बागपत, जनवरी 30 -- गांव भड़ल के ग्रामीणों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर तालाब की भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के कुछ दबंगों ने तालाब की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है और जब वे खुदाई कर रहे थे, तो उन लोगों ने बाधा डालनी शुरू कर दी। ग्राम प्रधान के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने डीएम को मांग पत्र सौंपते हुए बताया कि यह तालाब वर्षों से गांव की जल संरक्षण और सिंचाई जरूरतों को पूरा करता आया है, लेकिन अब कुछ लोगों ने इस पर अतिक्रमण कर लिया है। ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने डीएम से मांग की कि तालाब को कब्जा मुक्त कराने के लिए तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाए और दोषियों पर सख्त कानूनी कदम उठाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान न...