अमरोहा, सितम्बर 5 -- गंगेश्वरी ब्लॉक के गांव सिंकरौली मिलक का तालाब बरसात में ओवरफ्लो हो गया है। जिसके चलते पानी निकल कर लिंक मार्ग पर भर गया है। कई गांवों के लोग आवागमन को लेकर परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अतिक्रमण की वजह से तालाब संकरा हो गया है। थोड़ी बरसात में ही तालाब ओवरफ्लो हो जाता है। तालाब का पानी लिंक मार्ग पर भर जाता है। इस मार्ग से गुलामपुर, पिपलोती खुर्द, पिपलोती कला, श्यामपुरी, भैंस रोली, बाईखेड़ा, मिलक, बाई खेड़ा आदि गांवों के लोगों का आना जाना है। गग्रामीणों की मांग है कि तालाब की पैमाइश कराने के बाद इसकी भूमि पर हुआ अतिक्रमण हटाया जाए। मांग करने वालों में राम सिंह, विकास कुमार, नरेश कुमार, तीरथ सिंह व राजपाल सिंह आदि हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...