बागपत, जनवरी 14 -- दाहा। गढ़ी कांगरान गांव का तालाब ओवर फ्लो होने के कारण कई गांवों के लोगों को गंदे पानी से होकर निकलने पर मजबूर होना पड़ रहा है। क्षेत्र वासियों ने चेतावनी दी कि शीघ्र समस्या का समाधान न कराया गया तो धरना शुरू करेंगे। दाहा-मिलाना मार्ग पर गढ़ी कांगरान गांव के पास कई दिन से जल भराव बना हुआ है। क्षेत्र वासियों ने बताया कि गढ़ी कांगरान गांव का तालाब ओवर फ्लो होने के कारण गांव का गंदा पानी नाली से बाहर निकलकर दाहा-मिलाना मार्ग पर भर रहा है। जिसके कारण फौलादनगर, झुंडपुर, मिलाना, तमेलागढ़ी, बोपुरा, पट्टी बंजारन आदि गांवों के लोगों को जलभराव से होकर निकलने पर मजबूर होना पड़ रहा है। बताया कि तालाब के पानी की निकासी के लिए बनवाया गया नाला भी पूरी तरह से अट चुका है। वहीं इस संबंध में खंड विकास अधिकारी बिनौली नरेंद्र सिंह ने बताया कि सचि...