संभल, नवम्बर 15 -- जिले में गिरते भूजल स्तर को सुधारने के लिए डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने एक बड़ी पहल शुरू की है। जल संरक्षण को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रशासन अब तालाबों से अवैध कब्जे हटाने, उनके जीर्णोद्धार और ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों के बेहतर उपयोग पर विशेष अभियान चलाने जा रहा है। इसकी शुरुआत न्याय पंचायत स्तर से की जाएगी और बाद में इसे सभी ग्राम पंचायतों तक विस्तारित किया जाएगा। जिले में कुल 65 न्याय पंचायतें हैं, जहां चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई शुरू होगी। डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि तालाबों पर बने सभी प्रकार के अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाया जाए। राजस्व विभाग और पंचायतीराज विभाग की संयुक्त टीमें इसकी जिम्मेदारी संभालेंगी। अभियान के तहत ऐसे तालाब प्राथमिकता में होंगे जिनका अस्तित्व कागजों में है पर जमीन...